(तस्वीर गूगल सर्च से साभार )
किसी को देखकर आपको महसूस होता है कि उसके साथ आपको लम्बा जीवन बिताना है. आप ऐसे ही दुनिया से हार कर मर जाने को नहीं पैदा हुए हैं. कोई लड़ाई में आपके साथ है. कम से कम एक इन्सान के लिए आप कभी पराजित नहीं है. वह आपके साथ रहेगा.साथ जियेगा. अनगिनत ख़ुशी - दुःख के क्षण आपके साथ बिताएगा. यह मौत के डर को भी कम कर देने वाली सांत्वना है. ऐसा ही होता है प्रेम.
अगर आपके मन में एक प्रतिशत भी शंका
है कि जिसे आप प्रेम करते हैं वह आपको एक दिन छोड़ जाएगा तो यकीन मानिए ऐसा
ही होगा.मन झूठ नहीं बोलता. खुशनुमा एहसासों के लिए बोल भी दे, दुःख की
पहचान और पूर्वाभास के बाबत मन कभी झूठ नहीं बोलता. इसके जवाब में डरिए मत,
मन मजबूत कर लीजिये. प्रेम को दुखद अंत वाली एक घटना की तरह बीत जाने
दीजिये.दुःख की भव्य गरिमा के साथ. दु:खी होना कटु या निराश होना नहीं है, यह खुद को समझाते रहिए. अपने साथ जीना सीख लीजिये. उस आदमी/ औरत का इंतजार करिए जिसे देखकर मन को भरोसा हो, थिर पानी जैसा साफ़
भरोसा कि आपकी तलाश खत्म हुई.
फिर उसका हाथ अपने हाथ में थाम कर कहिए - तुम्हे देख कर मुझे एहसास हुआ कि मैं एक तवील इंतजार में थी/था.
वह ज़रूर आपके प्यार को समझेगा. आपके इंतजार को अपनाएगा.
क्योंकि ऐसा ही हमेशा होता है. क्योंकि ऐसा ही होना चाहिए.
( यह एक अप्रकाशित फिक्शन का हिस्सा है. )