Thursday, December 19, 2019

कतरनें.

" - कोई ऐसा ख्याल भी है जो तुम्हे दहशत से भर देता है?
-हाँ है. यह कि मैं उनके चहरे भी भुला दूं जिनसे मैंने कभी प्रेम किया."

समय, स्मृति पर से सब कुछ धो देता है. उसकी धार पानी की पतली पन्नी  की तरह शीशे से लगी बहती रहती है, और हम दूसरी तरफ खड़े देखते रह जाते हैं सब कुछ धुंधलाते हुए. फिर एक समय बाद हम पलट कर चल देते हैं आगे.

धीरे - धीरे उदासीनता हर चीज पर राख की पतली परत बिछा देती है, और हमारा फूंक मारने का भी मन नहीं करता.

Monday, December 2, 2019

उदासी मेरी मातृभाषा है


       उदासी मेरी मातृभाषा है 
हँसी की भाषा मैंने तमाम विदेशी भाषाओं की तरह
ज़िन्दगी चलाने के लिए सीखी है.


कविता की किताब  "उदासी मेरी मातृभाषा है "  अब ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध है. ख़रीदने के लिए अमेज़ान और वाणी प्रकाशन की साईट के लिंक नीचे हैं. चाहें तो आप दिख रही तस्वीर पर भी क्लीक कर सकते हैं.

अमेज़ान में किताब

वाणी प्रकाशन में.

अमेज़ान में.


अगर पढ़ें तो अपने विचार ज़रूर बताएं.

- लवली गोस्वामी.