Thursday, January 25, 2018

समीक्षाएं, जो प्राप्त हुयी.


लवली गोस्वामी का काव्य संसार सुभाषितों का संसार है. उनके यहाँ पग - पग पर जीवन के सुभाषित दर्ज हैं - डॉ ओम निश्चल.  (जनवरी - मार्च २०१८ "लमही.")




एक यात्रा से लौटकर घर पहुंची तब लमही पत्रिका का मार्च - जनवरी १०१८ का अंक डाक से मिला. सुप्रसिद्ध आलोचक डॉ ओम निश्चल ने मेरी कविताओं पर यह टिप्पणी लिखी है. आप पढना चाहें तो चित्र डाउनलोड करके बड़ा कर लें.

No comments:

Post a Comment